बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की नगर पालिका (Ballia Municipality) सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाती नजर आ रही है। वायु प्रदूषण से बचने के लिए सरकार द्वारा सख्त नियम बनाये गए हैं। किसानों को पराली जलाने तक पर पाबंदी लगा दी गयी है लेकिन इन पाबंदियों से बेखबर बलिया नगर पालिका रिहाएसी एरिया और डीएम आवास के बगल में भी कूड़े जलाने से परहेज नहीं कर रही है।
जी हाँ हम बात कर रहे है नगर पालिका परिषद बलिया (Ballia Municipality) की। आइना कभी झूठ नहीं बोलता। यह तस्वीर जिलाधिकारी बलिया के आवास के बगल में आयुर्वेद कॉलोनी की है। जहां सफाई नायक और सफाई कर्मी भी मौजूद हैं। नगर पालिका की गाड़ी भी खड़ी है लेकिन गाड़ी पर कचरा उठाने की जगह इसे सफाई कर्मी जलाते दिख रहे हैं। कचड़ा जलाने का कार्य पूरी बलिया नगर पालिका में देखा जा सकता है। पर इसे रोकने की जहमत कोई नहीं लेना चाह रहा है। जबकि बलिया में पराली जलाने पर कई किसानों पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अर्थ दंड तक लगा दिया है।

बलिया नगर पालिका में डीएम आवास के बगल में धड़ल्ले से कचरा जलाया जा रहा है। कालोनियों में लोगों की काफी मुश्किलें बढ़ी है। कचरे के धुंआ से लोगो को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है, लेकिन नगर पालिका के खिलाफ कार्यवाही कौन करेगा? जब ट्रिपल इंजन की सरकार है बलिया में। अब आप सोच सकते हैं कि इन सकारी मुलाजिमो के लिए क्या यहां कोई नियम क़ानून नहीं है या इनपर कार्यवाही करने से सक्षम अधिकारी भी डरते हैं?