Ballia: आठ सौ से ज्यादा पंचायत भवन बनकर हुए तैयार

बलिया में 826 पंचायत भवन बनकर तैयार हुए है। जबकि 59 पंचायत भवनो पर कार्य प्रगति मे है लेकिन 55 पंचायत भवनो के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है।

0
7

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से खबर सामने आयी है, जहाँ 826 पंचायत भवन बनकर तैयार हुए है। जबकि 59 पंचायत भवनो पर कार्य प्रगति मे है लेकिन 55 पंचायत भवनो के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है। वही सामुदायिक शौचालय कि बात करे तो, 830 बनकर संचालित हो रहे हैं। अभी 22 और बन रहे हैं लेकिन 87 सामुदाईक शौचालय के लिए भूमि बाधक बन रहा हैं।

वही व्यक्तिगत शौचालय कि बात करें तो, 674430 शौचालय बनकर उपयोग हो रहा परन्तु इन शौचालय मे कुछ कमी आई है। इसकी भी जांच कराई गयी जिसमे 14699 शौचालय मे कमी पाई गईं है। इन कमियों को दूर कराया जा रहा है। अब तक 2067 शौचालय ग्राम सभा के द्वारा ठीक कराया जा चूका है।

सरकार के मंसा के अनुरूप स्वछ भारत मिशन को पूरा करने और सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने मे जिला प्रशासन जुटा हुआ है। वर्ष 2023-24 के व्यक्तिगत शौचालय के लिए 30474 का लक्ष्य दिया गया है। जिसमे 4762 पूरा कराया गया है, जबकि 6383 शौचालय के लिए पहली किस्त जारी हुई है। अब DPRO यतेन्द्र सिंह का कहना है कि, सरकार के मंशा के विकास का कार्य किया जायेगा।