Ballia News: ख़बर यू पी के बलिया में संसदीय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चंद्रशेखर सिंह के पुत्र नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद बलिया से जयप्रकाश नगर तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
इस दौरान बैरिया नगर पंचायत में चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार मनटन वर्मा ने हजारों बाइक से कई हजार कार्यकताओं के साथ बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर का ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में नीरज शेखर ने बताया कि जिस तरह कार्यकताओ ने मेरा स्वागत किया इसके मेरे पास कोई शब्द नही है।
लोगों ने जो शक्ति दिखाया है मोदी, योगी, अमित शाह के प्रति इससे साफ है कि पूरे यूपी 80 की 80 सीट बीजेपी जीत रही है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा रामनवमी के दिन धार्मिक कार्यों में हमला को लेकर निंदा करते हुए कहा कि इसका परिणाम चार जून को दिखेगा।