Ballia: खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia) से है, जहां पीडब्लूडी के जूनियर इंजीनियरों और ठेकेदारों के बीच महाभारत छिड़ी हुई है। अभियंताओं और ठेकेदारों के बीच छिड़ी इस जंग में हर रोज नए नए दांव सामने आ रहे है।
मामला बलिया लोक निर्माण विभाग (Ballia Public Works Department) का है। विभाग में तैनात जेई विजय प्रताप ने 17 अक्टूबर को कुछ दबंग ठेकेदारों पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया। जेई ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस और विभाग के आला अफसरों से की। पुलिस कई दिन मामले को लेकर शिथिल बनी रही। बाद में अभियन्ताओं के लामबंद होने पर पुलिस ने 3 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई। मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने पर अभियंता संघ के बैनर तले विभाग के इंजीनियर धरने पर बैठ गए है, जबकि दूसरी ओर शिकायत कर्ता जेई विजय प्रताप और अभियंता संघ के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह के खिलाफ बलिया के सुखपुरा इलाके की रहने वाली एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
महिला का आरोप है कि उसके पति को लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दो अवर अभियन्ताओं ने उसे पीडब्लूडी डाक बंगले बुलाया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। जबकि पुलिस इस पूरे मामले में खामोश बनी हुई है।दूसरी ओर विभाग के इंजीनियर जेई के साथ मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग के साथ धरने पर बैठे हैं और अपने अधीक्षण अभियन्ता और अधिशासी अभियन्ता कार्यवाही की मांग पर आड़े हुए हैं। वहीं 3 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा होने वाला हैं।