Ballia News: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया लोकसभा 72 से है। जहाँ बहुजन समाज पार्टी ने सेना से सेवानिवृत्त ललन सिंह यादव को बलिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया। बीएसपी प्रत्याशी के प्रथम आगमन बसपा कार्यकताओं ने किया जोरदार स्वागत इस दौरान बलिया के एक मैरेज हाल में बसपा प्रत्याशी ललन सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं मीटिंग किया। इस दौरान बीएसपी उम्मीदवार ने गायक द्वारा गाने गाने दौरान लोगों से वोट मांगने लगे गमछा बिछाई के जिसके बाद मंच से ही BSP प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर और उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि, बीएसपी से अच्छी कोई भी पार्टी हमे नहीं मिली। इतिहास में यह दर्ज है कि इस जिले ने प्रधानमंत्री दिए है और पुत्र सांसद रहे और लोग उनके बातों पर चलते रहे, लेकिन दुख की बात यह है जिस जिले का प्रधानमंत्री रहा हो चंद्रशेखर जी उसके बाद पुत्र भी सांसद और राज्यसभा सांसद रहे और हमेशा सत्ता के साथ रहे लेकिन जो बलिया का विकास होना चाहिए वह विकास नहीं हुआ। बलिया का विकास एक फौजी और बहुजन का नेता करेगा।
ललन सिंह ने कहा कि आप सहयोग करें चुनाव बहुत दिलचस्प होगा। यह प्रत्याशी है जो कारगिल का योद्धा खड़ा है। आपके सामने यह चुनाव हल्का में होने वाला नहीं है। इस बलिया की धरती पर इतिहास रचा जायेगा। बीएसपी राजनैतिक दल नही है यह एक मिशन है।बीएसपी का कार्यकर्ता किसी का सिर नहीं फोड़ता, तहसील पर जाकर किसी का गेट नही तोड़ता। मुझे जज्बा है और विश्वास है मैं बहुत अच्छे से चुनाव लडूंगा।