बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी मोहल्ले में नगर निकाय के चुनाव में नवनिर्वाचित सभासद और पूर्व सभासद एवं हारे हुए प्रत्याशी के घर के पास किसी बात को लेकर दोनों प्रत्याशी सहित समर्थकों में मारपीट हो गया। जिसका विडियो शोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस ने 9 लोगों पर नामजद एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रह है।
इस मामले में आरोपी बनाए गए नवनिर्वाचित सभासद के प्रतिनिधि नौसाद अहमद ने अपना पक्ष रखते हुए पूर्व सभासद पर आरोप लगया कि वो 55 साल से जीत आ रहे थे। इस बार नही जीते जो उनको राश नही आया। और पुलिस ने उनकी तो सुनी लेकिन हमारी सुनवाई नही की जा रही हैं। सबसे पहले उन लोगो ने मारना-पीटना शुरू किया था।
नवनिर्वाचित सभासद के प्रतिनिधि नौसाद अहमद आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोग जनसंपर्क कर रहे थे इसी दौरान हारे हुए प्रत्याशी ने हम लोगों के ऊपर हमला कर दिया हम लोग किसी तरह से जान बचाकर भागे लेकिन जब घर वालों को पता चला तो दोनों तरफ से मारपीट हो गया। हमारे भाई बीच-बचाव कर रहे थे। इस दौरान उन लोगों द्वारा वीडियो बना लिया गया और उसे वायरल कर दिया गया। मारपीट दोनों तरफ से हुआ है लेकिन कार्यवाही एकपक्षीय किया गया है।
Comments are closed.