बलिया: सूदखोरों से प्रताड़ित एक और परिवार ने लगाई सीएम योगी और पीएम मोदी से गुहार

0
75

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ सूदखोरों से प्रताड़ित एक और परिवार ने सीएम योगी और पीएम मोदी से गुहार लगाई है।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ लगभग 2 हफ्ता पूर्व सूदखोरों ने पैसे के लिए अरुण कुमार उर्फ बबलू सर्राफ का अपहरण कर जमकर मारा पीटा था। जिसकी सूचना मिलते ही पत्नी रजनी सोनी ने पुलिस की मदद ली जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता देव नारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला पर नहीं की कार्यवाही

पीड़ित महिला की माने तो बलिया (Ballia) पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की। आपको बताते चलें कि यह वही देवनारायण उर्फ पुन्ना सिंह है जो बीजेपी नेता भी है यही नहीं पुन्ना सिंह पर हाल ही में एक और मुकदमा दर्ज हुआ जो असलहा व्यापारी नंदलाल गुप्ता के लाइव सुसाइड मामले से जुड़ा है। लेकिन पुलिस के हाथ दोनों ही मामलों में खाली है और पुन्ना सिंह खुलेआम बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ घूमते नजर आते हैं। हालांकि इस सवाल के जवाब से बीजेपी के मंत्री भागते नजर आ रहे है। टॉप टेन सूदखोरों के लिस्ट में शामिल देवनारायण उर्फ मुन्ना सिंह पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है।