Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में गोपाल आई.टी.आई द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में बलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता शामिल रहे है। इस दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चंदौली के बाबूलाल राजभर रहे।
वही द्वितीय स्थान पर हरदोई के इस्लाम अली, और तृतीय स्थान पर बलिया के सोनू राजभर रहे। इन सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर बलिया नगर पालिका के अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता ने दौड़ प्रतियोगिता का प्रशंसा करते हुए बधाई दिया और बताया कि मोदी जी और योगी जी का यह सोच है कि स्वस्थ्य भारत स्वस्थ्य लोग रहे। इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए ताकि लोगों की हेल्थ स्वस्थ रहे।