बलिया: ITI में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

राजकीय आईटीआई परिसर रामपुर में निःशुल्क रोजगार मेला का किया जायेगा आयोजन।

0
65

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से 2 दिसंबर को राजकीय आईटीआई परिसर रामपुर में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में टेक्निकल क्षेत्र की कई नामी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं या आईटीआई पास होना है। उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। वेतन कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार मिलेगा जो रिक्तियों की संख्या 300 है।

इस रोजगार मेला में टेक्निकल क्षेत्र एलिमेन्टज ग्रुप की कम्पनी डिक्सन टेक्नोनाजी इण्डिया लि० नोएडा, साटा विकास प्रा०लि० पलवल फरिदाबाद, प्रणव विकास पलवल फरिदाबाद, एनएसडीसी वाराणसी (जो विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराएगी) प्रतिभाग कर रही हैं।

कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडाटा, आधार कार्ड, पासपोर्ट के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।