Ballia: खबर उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) से है, जहाँ जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग में दलालों के वर्चस्व का आरोप लगाया है।बलिया डीआईओएस ने विभाग के कुछ लोगो और बाहरी लोगों पर झूठी शिकायतों के जरिये विभाग को बदनाम करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने ऐसे लोगो द्वारा दबाव बना कर जबरदस्ती मनमाना काम कराने का आरोप लगाया।
मामला जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ एक शिकायती पत्र से जुड़ा हुआ है। अजय सिंह नामक व्यक्ति ने डीआईओएस रमेश सिंह पर प्रबंधन विद्यालयों में मनमानी नियुक्ति और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए शासन को शिकायती पत्र भेजा।जिसके सन्दर्भ में बताते हुए डीआईओएस ने कहा कि मामले की जांच के लिए शिकायतकर्त्ता के पते पर पंजीकृत डाक से पत्र भेजा गया, लेकिन पत्र इस नोट के साथ वापस आ गया कि उक्त पते पर इस नाम का कोई व्यक्ति नही रहता।
उन्होंने दावा किया कि विभाग में सारे कार्य नियम कानून से शासन के निर्देश पर होते है।लेकिन कुछ स्वार्थी तत्व विभाग को बदनाम करने और उन्हें दबाव में लेने के लिए झूठी शिकायतों और गलत तरीके से पीआईएल का सहारा ले रहे है। उन्होंने कहा कि वो ऐसे तत्वों के दबाव में न आकर अपना कार्य नियम कानून के मुताबिक शासन के निर्देश के तहत जारी रखेंगे।
Comments are closed.