बलिया: दयाल फाउंडेशन ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
24
Dayal Foundation

उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में बेल्थरारोड कस्बा में बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर दयाल फाउंडेशन (Dayal Foundation) की ओर से जीएमएएम इंटर कॉलेज के परिसर में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन 15 सौ से ज्यादा मरीजो की निःशुल्क चिकित्सकों द्वारा जांच कर दवाइयां दी गयी। दयाल फाउंडेशन (Dayal Foundation) के अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजेश सिंह दयाल ने 11 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर कस्बे के आसपास के लोग बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य शिविर पर आए और अपनी जांच करा कर दवाई प्राप्त की। दवा प्राप्त करने के बाद लोगों ने उन्हें धन्यवाद भी दिया।

क्षेत्र की जनता ने बताया कि इस तरह का कार्य आजादी के बाद अभी तक किसी ने नहीं किया। यह कार्य सराहनीय है और इस तरह के कार्य होते रहने चाहिए। यह इलाका पिछड़ा है। इस तरह के कार्यों से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। अगर इनका कार्य इसी तरह रहा तो आने वाले 2024 के चुनाव में इन्हें चुनाव जीता कर हम लोग दिल्ली भी भेजेंगे।

एक पीड़ित महिला की माने तो वह पिछले दो वर्षों से तबीयत खराब होने के कारण परेशान थी। वह आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आई व डॉक्टर से अपनी जांच कराई और दवा प्राप्त की। दवा प्राप्त होने के बाद पीड़ित महिला ने राजेश सिंह दयाल को दिल से धन्यवाद दिया और बताया कि पिछले 2 वर्षों से वह परेशान थी और आज दवा लेकर जा रही है। फिर आगे जैसा होगा उसके हिसाब से फिर उपचार कराएगी ।