बलिया: साइंस exibition के कार्यक्रम में बच्चों ने पेश किये मॉडल

0
81

Uttar Pradesh: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia) से है। कहते है कि विज्ञान के रास्ते विकास की राह आसान हो जाती है। आजादी के बाद हमारे देश में विज्ञान के जरिये नए नए अविष्कार कर देश लगातार आगे बढ़ रहा है, लेकिन यह वैज्ञानिक सोच अगर बचपन से ही पैदा हो जाये तो बड़े होकर वो बच्चे कही न कही देश की तरक्की में अपना योगदान देते है। ऐसे सोच के साथ बलिया के ग्रीन वैली स्कूल ने science exhibition का आयोजन किया गया, जहाँ बच्चे चंद्रयान 2 और चंद्रयान 3 के सफल परीक्षण के प्रभावित होकर ग्रामीण इलाकों से आये लोगो के सामने कई मॉडल पेस किये जो ये तसवीरे आपको दिखती है। बच्चे छोटे जरूर है। मगर इनकी सोच बड़ी लंबी है। ये तसवीरे इसकी गवाही कर रही है। स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा इन बाल वैज्ञानिकों का रोल मोडवल अब कोई फिल्मी कलाकार नही कोई क्रिकेटर नही बल्कि APJ अब्दुल कलाम और CV रमन जैसे वैज्ञानिक हो रहे है।

बलिया के सबसे बड़े स्कूल ग्रीन वैली स्कूल के साइंस एक्सबिशन में जहाँ बाल वैज्ञानिकों ने अलग अलग मॉडल बेहतर सोच के साथ पेस किये है। किसी ने वेंडिंग मशीन बनाया तो कम पानी मे खेती के लिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम को बनाकर इस्राइल जैसे देश मे जहा कम पानी पाया जाता, ऎसे देसो में खास कारगर है, तो वही कुछ बच्चो ने चंद्रयान से प्रभावित होकर उसका मॉडल के जरिये लोगो को समझने की पूरी कोशिश की है।

इस science exhibition के आयोजक ग्रीन वैली स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा अब देश की नई पीढ़ी वैज्ञानिक युग मे फिल्मी कलाकार, क्रिकेटर को नही बल्कि APJ अब्दुल कलाम और C V raman जैसे वैज्ञानिकों को अपना रोल मॉडल मान रही है।