उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से है। जहां सीएम सामूहिक विवाह योजना मे अनियमितता का मामला सामने आया है। बलिया मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे गड़बड़ी मिलने पर एडीओ समाज कल्याण समेत 9 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
यह पूरा मामला मनियर ब्लॉक मे 25 जनवरी को हुये सामूहिक विवाह समारोह का है। इस समारोह मे कुल 568 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था। समारोह के दौरान कार्यक्रम मे भारी अव्यवस्था और अनियमितता नजर आयी थी। साथ ही इस कार्यक्रम मे फर्जीवाड़े की भी शिकायत मिली थी।
जिसके बाद डीएम ने 3 अफसरों की टीम से जांच करायी। जांच मे अब तक 8 लाभार्थी अपात्र पाये गये। जिसके बाद एडीओ समाज कल्याण समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल डीएम के निर्देश पर 20 सदस्यीय टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है।