Ballia: आपरेशन में मौत के बाद पोस्टमार्टम ना कराने का मामला

परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कराने के बजाय उन लोगों को डांटकर शव देकर भगा दिया।

0
3
Ballia

बलिया में बीते दिनों जिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर में आपरेशन के दौरान हुई महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम ना कराकर शव देकर भगा देने के मामले में उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को अपर स्वास्थ्य निदेशक आजमगढ़ डा. ओमप्रकाश तिवारी बलिया जांच करने के लिए पहुंच गए। इस गंभीर मामले में शुरू हुई जांच के बाद जिला चिकित्सालय के जिम्मेदारों के होश फाख्ता रहे। शुक्रवार को जांच करने पहुंचे एडी हेल्थ आजमगढ़ ने सीएमओ कार्यालय में बैठकर जिम्मेदारों से बात करने तथा संबंधित दस्तावेज का परीक्षण किया।

बताते चलें कि बीते 13 मई को मिश्रपुरा निवासी ​पुष्पा देवी नाम की महिला की जिला अस्पताल में आपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कराने के बजाय उन लोगों को डांटकर शव देकर भगा दिया। परिजनों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पोस्टमार्टम ना कराए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की बात खुद अपने ट्वीटर पर ​ट्वीट किया है।

उप मुख्यमंत्री ने इस मामले में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भी तलब की है। उप मुख्यमंत्री के इस कड़े रूख के बाद मामले की लीपापोती में लगे जिम्मेदारों के होश शुक्रवार को फाख्ता रहे। वैसे माना जा रहा है कि अगर इस मामले की सघन जांच की जाए तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे। कइयों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। कई जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई भी हो सकती है। जिला चिकित्सालय के सूत्र की मानें तो कार्रवाई की जद में आने से बचने के लिए कई लोग पूरे दिन कसरत करते हुए दिखे। जांच के दौरान सीमएओ डा जयंत कुमार, सीएमएस जिला चिकित्सालय डा दिवाकर सिंह, एसीएमओ डा. विजय कुमार, डा. संतोष चौधरी, डा. अभिषेक मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे