Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया के रामपुर टीटीही में माता काली के स्थान पर महा यज्ञ में कैप्टन वैभव सिंह शामिल हुए। बलिया लोकसभा क्षेत्र 72 से कैप्टन वैभव सिंह ने भारतीय जननायक पार्टी से प्रत्याशी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैं मता से आशीर्वाद मांगा है की मुझे शक्ति दो यहां के गरीब एवं दबे कुचले और यहां के ग्रामीण परेशान है। उनका सहायता मैं जीवन भर सेवा करता रहूंगा।
वैभव सिंह ने तमाम समस्याओं से जूझ रहे पीड़ित जरूरतमंद लोगों के पास पहुच कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करवा रहे हैं।