बलिया: नीरज शिखर के नामांकन में शामिल हुए बृजेश पाठक

कांग्रेस नेता ने पार्टी छोड़कर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के नेतृत्व में बीजेपी में हुए शामिल।

0
19

ख़बर यूपी के बलिया लोकसभा 72 सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों राज्यसभा सांसद नीरज शिखर के नामांकन में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बलिया के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित।

इस दौरान कांग्रेस पार्टी एवं समाजवादी पार्टी को छोड़कर लगभग आधा दर्जन नेताओ ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में राजू पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के नीतियों से प्रभावित होकर आज भाजपा ज्वाईन किया।

उन्होंने कहा, इतना ही नहीं इनको सबसे ज्यादा तब बुरा लगा जब कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का नेवत को ठुकराने से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। इनका दावा है कि बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर को प्रचंड जीत दिलाने के लिए दिन रात मेहनत करके बलिया का सांसद बनाएंगे और बीजेपी इस बार 400 पार हो जाएग।