बलिया: गड़ही की भूमि पर कब्जा करने का आरोप, लोगों ने DM को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

इस मामले को लेकर दूसरा पक्ष सुनील मिश्र ने इस सभी आरोपों को निराधार बताते हुए अपना प्रतिक्रिया दिया है।

0
30

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में गड़ही एवं आबादी की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगा है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पासवान समेत अन्य लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है। ग्राम प्रधान ने गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि आबादी की जमीन पर फर्जीवाड़ा कर अवैध रूप से खरीद विक्री कर उस जमीन पर रात के अंधेरे में मिट्टी डालकर अवैध तरीके कब्जा किया जा रहा है।

वही इस मामले को लेकर दूसरा पक्ष सुनील मिश्र ने इस सभी आरोपों को निराधार बताते हुए अपना प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने कहा की उस जमीन को मैं 2017 में खरीदा हूँ। आप- पास के लोग उस जमीन को कब्जा कर रहे हैं। इस लिए मेरे द्वारा उस जमीन को बाउंड्री कराने की कार्य किया जा रहा था। तभी ये लोग विरोध करना शुरू कर दिया और कहा कि मैं 18 फरवरी 2024 को एसडीएम को पत्र दिया था। उस जमीन को पैमाइस कराने के लिए पैमाइस में हमारा जो जमीन है वह सही है।