Ballia: मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज होकर लखनापार चट्टी पर सिकन्दरपुर नगरा मार्ग पर जाम कर दिया है।

0
6

Ballia News: बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई चट्टी के समीप बीते 3 मई को हुई मारपीट में घायल युवक की शुक्रवार की शाम 7 बजे बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर जैसे ही घर पहुंचे पूरे गांव में कोहराम मच गया। वही पुलिस कायर्वाही में जुटी हुई हैं। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज होकर लखनापार चट्टी पर सिकन्दरपुर नगरा मार्ग पर जाम कर दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

वही लखनापार गांव की सैकड़ों पुरुष एवं महिला सिकन्दरपुर थाने पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के आश्वासन देने के बाद भी महिलाएं थाने पर डटी रही। मिली जानकारी के मुताबिक, सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार गांव निवासी देवा पुत्र मुन्ना राजभर 3 मई को रामपुर गांव में सट्टे पर खाना बनाने के लिए गया था।

देवा अपने गांव के ही अभिषेक राजभर के साथ वापस घर आ रहा था। तभी वह रामपुर कटराई चट्टी के समीप पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए आधा दर्जन युवकों ने उसे घेरकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। वही उसका साथी रामपुर कटराई गांव में पहुंच लोगों को सूचना दिया। जब तक गांव के लोग पहुंचते तब तक हमलावर भाग चुके थे।

देवा को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में भी युवक की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे मऊ लेकर चले गए, जहां से चिकित्सक ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उसे बीएचयू में ले जाकर इलाज करा रहे थे इसी दौरान शुक्रवार की शाम 7 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि, मृतक युवक की माता कबूतरी देवी की तहरीर पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। पहले ही एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है जो भी वैधानिक कठोर कार्रवाई होगी की जाएगी। शेष आरोपियों की भी तलाश जारी है।