बलिया: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में 3 गैंग के कुल 11 गैंग मेंबर गिरफ्तार

14 फर्जी अभ्यर्थीयों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
52

Ballia: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia) से है, जहाँ पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा संबंधी 3 गैंग के कुल 11 गैंग मेंबर गिरफ्तार और कुल 14 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गये है। इन गैंग्स के संपर्क में आने वाले सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में विशेष रूप से चेक किए जाएंगे और पुलिस की निगरानी में रहेंगे।

बांसडीह रोड बलिया (Ballia) पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में बलिया जनपद में दिनांक 17/18.02.2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की सुचिता बनाये रखने के लिये जनपद के सर्विलांस, एसओजी, साइबर सेल, अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि बनाये रखी जा रही है। इसी क्रम में थाना बासडीह रोड पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार दिनांकः 17.02.2024 को थानाक्षेत्र बांसडीह रोड अन्तर्गत रामदाहिन सिंह इण्टर कालेज आमघाट जनपद बलिया में पुलिस प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा वर्ष – 2024 के द्वितीय पाली के परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी अंगद साहनी के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे एक अभियुक्त अजय कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी थमसेना थाना सौर बजार जिला सरसा राज्य बिहार को कूट रचित दस्तावेज के साथ केन्द्र व्यवस्थापक आशुतोश कुमार सिंह की सूचना पर थाना बासडीह रोड पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 42/2024 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 बनाम अजय कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी थमसेना थाना सौर बजार जिला सरसा राज्य बिहार और अंगद साहनी पुत्र हीरालाल साहनी निवासी टंगुनिया थाना उभांव जनपद बलिया के पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त पकड़े गये अभियुक्त अजय कुमार यादव के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।