उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां गंगा नदी में नाव पर सवार हुए लोगो से भरी नाव पलट गयी है। नाव पलटने से 4 महिलाओं की मौके पर मौत हो गयी है। बता दे कि, यह पूरा मामला बलिया के माल्देपुर गंगा घाट के पास हुआ है। जहां सवारियों से भरी नाव असंतुलित होकर पलट गयी। बताया जा रहा कि, नाव में 3 दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। नाव पर सवार लोग धार नामक पूजा करने आये थे। गंगा घाट से कुछ ही दूर नदी में नाव पहुंची थी कि उसका इंजन बन्द हो गया और ओवर लोडेड नाव तेज हवाओं के चलते नदी में पलट गयी।
नाव पलटने से उसपर सवार लोग नदी में गिर गए। जहाँ यह भयंकर हादसा होने के बाद लोगो के बीच चीख पुकार मच गयी। घाट पर मौजूद लोग और स्थानीय नाविकों ने नदी में डूब रहे लोगों को पानी से बाहर निकालना शुरू किया। इस हादसे की सुचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंचे। हादसे में 4 महिलाओं की नदी में डूबने से मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गए है। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
Comments are closed.