बलिया: जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक परिवार बैठा धरना पर

0
22

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भूमि विवाद को लेकर एक पीड़ित परिवार धरना पर बैठा हुआ है। पीड़ित परिवार के मुखिया मंगल प्रसाद का आरोप है कि मेरे मकान को कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ कर कब्जा किया जा रहा हैं। मेरी सुनवाई कही नही हो रही है। जिसको लेकर पूरा परिवार धरना पर बैठा है।

वही इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के सुनील सिंह ने बताया कि मैंने 2018 में इस मकान की रजिस्ट्री करायी थी। जो लोग धरने पर बैठे है वो फर्जी ब्लेम लगते है। मैं 5 साल से उस पर काबिज हूँ। अगर उनके पास कोई दस्तावेज है तो वह क्यो नही दिखा रहे है। उस जमीन से उनका कोई लेनादेना नही है। फिर भी वह परेशान कर रहे है।

हालिंक इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने धरना पर बैठे पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने बताया कि बाँसडीह एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिया गया है। मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्यवाही करें। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।