बलिया: EO पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर 12 सभासद क्रमिक अनशन पर बैठे

0
24

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला (Ballia) के नगर पंचायत चितबड़ागांव में अधिशासी अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत कार्यालय परिसर में 12 सभासदों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। सभासद शिवमंगल सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को जिलाधिकारी को पत्र देकर सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर वित्तीय अनियमिता एवं लूट खसोट का आरोप लगाया था और जांच की मांग भी की थी। आरोप है कि प्रशासक के कार्यकाल में अधिशासी अधिकारी द्वारा कंबल खरीद, डस्टबिन खरीद, इंडिया मार्का हैंडपंप एवं इत्यादि कार्यो में फर्जीवाड़ा किया गया हैं। हालांकि इस मामले में डीएम ने एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्य जांच टीम गठित कर जांच करायी थी। इसमें अभी तक जांच रिपोर्ट नही आने एवं कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित सभासदों ने EO के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।