Balasore train accident: ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने तीन रेल कर्मचारियों को अरेस्ट कर लिया है। इस हादसे में लगभग 293 लोगों की जान चली गयी थी और सैकड़ो लोग घायल हो गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई (CBI) ने बालासोर (Balasore) में पोस्टेड सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरूण कुमार महंतो, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान, और एक टेक्निशियन पप्पू कुमार को अरेस्ट किया है। तीनों को IPC की धारा 304 (गैर-इरादतन हत्या) और 201 ( सबूतों को मिटाने और गलत जानकारी देना) के तहत गिरफ्तार किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 5 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है।
बालासोर ट्रेन हादसे में कुल 293 यात्रियों की मौत हुई थी जिनमें से 287 यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई थी। जबकि छह अन्य ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को शाम लगभग सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए थे।
रेल मंत्रालय ने इस हादसे की सीबीआई जांच का अनुरोध किया था। इस अनुरोध को मंजूर करते हुए संयुक्त निदेशक (विशेष अपराध) विप्लव कुमार चौधरी के नेतृत्व में सीबीआई ने जांच की कमान संभाली थी और दुर्घनास्थल का दौरा किया था। जांच के क्रम में सीबीआई ने रेलवे के कई कर्मचारियों और अधिकारियों से भी बात की थी। वहीं दूसरी ओर रेलवे ने इस भीषण रेल हादसे के कुछ हफ्तों बाद दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के पांच शीर्ष अधिकारियों का तबादला कर दिया था, जिनमें संचालन, सिग्नल प्रणाली और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल थे।