भारतीय बाजार में बजाज लोगों के दिल पर कई सालों से राज कर रही है। कंपनी की पल्सर 150 बाइक की भूमिका इसमें सबसे अहम रही है। लोगों द्वारा इस मोटरसाइकिल को सबसे अधिक पसंद किया गया। लेकिन अब ये बाइक आपको दिखाई नहीं देगी। कंपनी ने फिलहाल इस बाइक को बंद कर दिया है। 20 सालों से बाजार में इस बाइक ने अपनी धाक जमा रखी थी। अब इस बाइक की जगह इंडियन मार्केट में पल्सर P150 ले सकती है।
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में 80 से 90 के दशक में बजाज के स्कूटर सेगमेंट का दबदबा था। बाइक, स्कूटर की तुलना में काफी तेज थी। माइलेज के मामले में भी दमदार थी। बाइक की लोकप्रियता बढ़ी को कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी धाक जमाने के लिए पल्सर 150 और पल्सर 180 को लॉन्च किया था। दोनों बाइक्स अपने बेहतर लुक के चलते मार्केट में हिट भी हो गई थीं। इन बाइक्स ने लोगों का ध्यान जल्दी और लंबे समय के लिए खींचा।
Bajaj Pulsar 150
कंपनी ने बीते 20 सालों में पल्सर 150 में कई बडे बदलाव किए हैं। फर्स्ट जनरेशन पल्सर 150 में अधिकतम 12 hp के पावर वाला इंजन था, जिसे 5 स्पीड के गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके बाद इस बाइक को अपडेट 2003 में मिला था। कंपनी ने तब इसमें DTS-i डिजिटल ट्विन स्पार्क इग्निशन वाला इंजन लॉन्च किया । इसने बाइक को काफी दमदार बनाया।
Bajaj Pulsar 150 इंजन
पल्सर 150 का इंजन 14 PS की मैक्सिमम पावर और 13.25 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इसका लुक भी काफी शानदार था। पल्सर 150 के दोनों सिरों पर 17 इंच का व्हील मिलता है। जो इंटीग्रेटेड ABS के साथ 260 mm वेंटिलेटेड फ्रंट डिस्क के साथ आता है।
Bajaj Pulsar P 150 ने दी है दस्तक
भारतीय बाजार में पल्सर पी150 की कीमत 1,16,755 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। पल्सर पी150 में एयर-कूल्ड, 149cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,500rpm पर 14.5 बीएचपी की पॉवर और 6,000rpm पर 13.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।