बहराइच: बंद कमरे में हीटर चलाना पड़ा महंगा, 6 महीने की बच्ची की हुई मौत

0
41

यूपी के बहराइच (Behraich) से एक मामला सामने आया है। यहां ठंड से बचने के लिए एक परिवार को हीटर चलाना महंगा पड़ गया। जिससे 6 महीने की मासूम बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई।

ठंड से बचने के लिए परिवार चला रहा था हीटर

उत्तर प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे लोगों को ठंड से कुछ हद तक निजात मिल रही है। लेकिन अब यही हीटर लोगों के लिए मुसीबत बनता हुआ दिखाई दे रहा है। हीटर से जुड़ा एक मामला बहराइच (Behraich) से सामने आया है। यहां एक परिवार बंद कमरे के अंदर ठंड से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल कर रहा था। परिवार के साथ में उसकी मासूम 6 महीने की बच्ची भी मौजूद थी। बंद कमरे के अंदर परिवार बैठा हुआ था तभी अचानक से ऑक्सीजन लेवल कम हो गया जिससे मासूम बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

बच्ची की मौत के साथ-साथ परिवार के लोग हुए बेहोश

हीटर के वजह से मासूम बच्ची की हुई मौत के मामले में पता चला कि कमरे के अंदर पति-पत्नी दो बच्चे और एक 6 महीने की बच्ची मौजूद थी। परिवार हीटर चलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहा था। लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने के बाद 6 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं पड़ोस में रहने वाले लोगों ने देखा कि घर में किसी भी तरीके की कोई भी हलचल नहीं हो रही है। जिसके बाद दंपती के भाई को इसके मामले में जानकारी दी गई तो एक युवक कमरे में पहुंचा जहां पर देखा कि उसका भाई भाभी और बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। लेकिन इस घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।