बहराइच: अवैध तमंचे के साथ युवक का फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

0
13

यूपी के बहराइच (Behraich) से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक हाथ में अवैध तमंचा लिए हुए दिखाई दे रहा है। फोटो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी।

तमंचे के साथ युवक का फोटो हुआ वायरल

बहराइच (Behraich) जिले से एक मामला सामने आया है यहां पर एक युवक हाथ में अवैध तमंचा लहराता हुआ दिखाई दिया। जब इस फोटो पर पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। बताते चले कि मामला केसरगंज इलाके का है। यहां पर रहने वाले एक युवक ने हाथ में तमंचा लेकर फोटो खिंचवाई फिर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी।

युवक हाथ में लिए दिखा देसी अवैध तमंचा

सोशल मीडिया पर जिस युवक का फोटो वायरल हो रहा है उसमें साफ तौर पर देखा गया है कि युवक हाथ में देसी अवैध तमंचा लिए हुए दिखाई दे रहा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी इस तरीके के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते रहे हैं जिन पर पुलिस नजर बनाए रखती है फिर बाद में ऐसे लोगों को गिरफ्तार करती है जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। फिलहाल में पुलिस युवक की तलाश में जुड़ गई है और जल्द ही युवक को गिरफ्तार करने का पुलिस ने दावा भी किया है।