बहराइच: अचानक से बस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

0
21

यूपी के बहराइच (Behraich) में अचानक से उत्तर प्रदेश परिवहन की बस में आग लग गई। बस में आग लग जाने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया तो वहीं यात्रियों ने बस से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

लखनऊ से सवारियों को बिठाकर बहराइच आ रही थी बस

बहराइच (Behraich) डिपो की बस लखनऊ से सवारियों को बिठाकर करीब बहराइच आ रही थी , तभी फखरपुर थाने के फखरपुर चौराहे पर अचानक बस के निचले हिस्से मे आग लग गई। बस चालक उस्मान ने बताया कि लखनऊ से बस लेकर चले थे। बस में लगभग 45 सवारियां बैठी थी फखरपुर के पास प्रेशर पाइप फट गया तो उसे देखने के लिए ब्रेक लगाया। ब्रेक नहीं लगी तो तत्काल गेयर को डाउन कर बस पेट्रोल पंप के सामने रोक दिया। बस रोकने के बाद देखा कि नीचे से आग की लपटे निकल रही है। अफरा तफरी मच गई। सवारियां उतरकर भागने लगी। आग की सूचना पर फखरपुर थाना प्रभारी करुणाशंकर मौके पर पहुंच अग्नि नियंत्रण गैस के माध्यम से आग को बुझाना शुरु कराया। गैस से आग बुझ गई। धुंआ उठ रहा था । जेसीबी से बस को खींचवाकर वाहन धोने वाली दुकान पर गया जहां पर बस मे लगी आग को वाटर प्रेशर पम्प से बुझाया गया।