बहराइच: 3 लोगों ने मिलकर नेपाली नागरिक का किया था अपहरण, पुलिस ने किया खुलासा

0
16

यूपी के बहराइच (Behraich) पुलिस ने एक अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। इनके पास से अपहरण किए गए नेपाली नागरिक को बरामद किया गया।

स्विफ्ट गाड़ी से नेपाली नागरिक का किया गया था अपहरण

बहराइच (Behraich) में पुलिस ने एक नेपाली नागरिक के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए तीनों लोगों ने मिलकर नेपाली नागरिक का अपहरण किया था। बताते चले कि मामला रूपईडीहा इलाके का है। यहां पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक नेपाली नागरिक का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और इस मामले को लेकर अपहरण कर्ताओं को पकड़ने में जुट गई। वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से अपहरण के दौरान इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कर भी बरामद की गई।

अपहरणकर्ता नेपाली नागरिक की करना चाहते थे हत्या

रूपईडीहा पुलिस के द्वारा पकड़े गए तीन इंडियन नागरिकों के मामले में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस के द्वारा 3 अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने मिलकर एक नेपाली नागरिक का अपहरण किया था। यह लोग उसकी हत्या करना चाह रहे थे लेकिन समय रहते पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े अपहरणकर्ताओ की जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे और उन्होंने मिलकर युवक को जंगल में ले जाकर हत्या करने का प्लान बनाया था। लेकिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।