बागपत: मानवता हुई शर्मसार, एक युवक ने कुत्ते को जमकर पीटा

0
6

यूपी के बागपत (Baghpat) से एक मानवता को शर्मसार कर देना वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को इस कदर गुस्सा आया कि उसने एक कुत्ते को उठा उठा कर जमकर पटकना शुरू कर दिया। वही जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की।

कुत्ते को बुरी तरीके से पीटता दिखा युवक

बागपत (Baghpat) जिले में एक कुत्ते की बुरी तरह पिटाई करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है । जिसमे आरोपित युवक कुत्ते को गली में पटक पटककर मार रहा है । बताया गया है कि युवक द्वारा की गई कुत्ते की पिटाई से उसकी कई हड्डियां टूट गई जिसपर अब हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर देकर आरोपित युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है । बता दे कि मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना बागपत जनपद से सामने आई है जहां सोशल मीडिया पर बागपत जिले के बड़ौत का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है । जिसमे एक युवक गली के कुत्ते को पटक पटककर सड़क पर मार रहा है । वही पास खड़ा कोई शख्स उसकी वीडियो अपने मोबाइल में कैद रहा है जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है । वायरल वीडियो में जो शख्स कुत्ते की पिटाई करते हुए नज़र आ रहा है उसका नाम सावेज पुत्र मेहरबान निवासी पट्टी चौधरान बड़ौत बताया गया है । आरोपित युवक की वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में रोष है । उन्होंने बड़ौत शहर कोतवाली में आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदू संगठन कार्यकर्ता ने पुलिस से की थी शिकायत

हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता जयकुमार ने बताया है कि आरोपी युवक दूसरे समुदाय का है और यह पहले भी कई कुत्तों को इसी तरह पीट पीटकर उन्हे मार चुका है । आज फिर से इसी युवक ने एक कुत्ते की बुरी तरह से पिटाई की है और कुत्ते की पिटाई करते हुए उसे मारते हुए आरोपित की वीडियो भी वायरल है । फिलहाल युवक द्वारा पिटाई करने से कुत्ते की कई हड्डियां टूट गयी है जिसका उपचार कराया जा रहा है ।वही बड़ौत शहर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आज बड़ौत कोतवाली में आये थे और एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर गए है । उसी मामले में एक वीडियो भी वायरल बताया गया है, वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।