बदायूं: सलीम इकबाल ने शिवपाल यादव को लेकर कही बड़ी बात

0
13

यूपी के बदायूं (Badayun) में समाजवादी पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है। लेकिन उससे पहले चुनाव की दावेदारी कर रहे सलीम इकबाल ने एक बड़ा दावा किया और कहा है कि शिवपाल यादव बदायूं से चुनाव लड़ने में घबरा रहे हैं।

सलीम इकबाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया दावा

बदायूं (Badayun) लोकसभा सीट पर मचे सियासी घमासान में अब समाजवादी पार्टी में महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री और बदायूं सीट से ही पांच बार सांसद रहे सलीम इकबाल शेरवानी की इंट्री हो चुकी है। सलीम शेरवानी ने दावा किया है कि बदायूं में समाजवादी पार्टी के हालात उनके पद से इस्तीफा देने के बाद खराब हुए हैं। उनकी वजह से ही अखिलेश यादव ने पहले धर्मेंद्र यादव का टिकट काटा और अब शिवपाल यादव भी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सलीम शेरवानी ने दावा किया है कि इस सियासी उठा पटक के लिए पूरी तरह से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ही जिम्मेदार है। 

अपने समर्थकों से मिलेंगे सलीम इकबाल

सलीम शेरवानी के मुताबिक ईद के त्यौहार के बाद वह बदायूं जाएंगे और अपने समर्थकों से बातचीत करने के बाद कोई फैसला लेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि शिवपाल यादव ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लेते वक्त भी उनसे बातचीत की थी। हालांकि उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया है कि वह शिवपाल यादव को मनाने की कोई कोशिश करेंगे। उनका कहना है कि यह काम अखिलेश यादव का है और वहां के सियासी हालात के मुताबिक उनको ही कोई फैसला लेना होगा। उनके पास कुछ ही समय बचा है यह फैसला उनको जल्द ही लेना होगा।