Babar Azam: वीडियो लीक होने पर आया PCB का पहला रिएक्शन

सोशल मीडिया इन दिनों बाबर आजम की कुछ वीडियो और फोटो ने उनकी परेशानिया बढ़ा दी है|

0
68

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वर्तमान समय में सुर्खियों में छाये हुए है| दरअसल, उनकी कुछ वीडियो और फोटो लीक होने के कारण उनके ऊपर खतरे की घंटी बज रही है|

सोमावार को सोशल मीडिया पर पाक खिलाडी बाबर आजम (Babar Azam) तब ट्रेंड करने लगे, जब उनकी कुछ वीडियो, फोटो और ऑडियो अचानक से किसी ने लीक कर दी। इस पर पाक टीम के कप्तान का अबतक कोई रिएक्शन नहीं आया है| इस मुद्दे को लेकर चारो तरफ चर्चाएँ हो रही है| ऑस्ट्रेलिया की मशहूर मीडिया हाउस फॉक्स स्पोर्ट ने भी इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया| यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पसंद नहीं आया और इस पर उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट को जमकर लताड़ा है|

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?

दरअसल, फॉक्स स्पोर्ट ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि वीडियो और वॉयस रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह अपनी ही टीम के एक साथी खिलाड़ी के गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील चैटिंग कर रहे थे।

फॉक्स स्पोर्ट का यह ट्वीट पीसीबी को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि “हमारे मीडिया पार्टनर होने के नाते, आप बेबुनियादी तौर पर लगाए गए निजी आरोपों को नजरअंदाज कर सकते थे| इन आरोपों को बाबर आजम (Babar Azam) जवाब देने लायक नहीं समझते”। फॉक्स क्रिकेट ने इस ट्वीट को हटा दिया, जिसका पीसीबी ने जवाब दिया था। हालांकि बाबर आजम के खिलाफ आरोपों की यह खबर अभी भी उनकी वेबसाइट पर है।

पाक टीम को मिली हार के बाद बाबर की कप्तानी खतरे में

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को साल 2020 में पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया था। पाकिस्तान का कप्तान बनने के बाद से बाबर आजम ने टीम में कई बदलाव कर डाले। बाबर की कप्तान में पाकिस्तान की टीम ने साल 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप गंवा दिया।

हाल ही में हुए घरेलू सीरीज के दौरान इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को जमकर धोया। इसके बाद से ही बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की बात की जाने लगी है| हालाँकि, आज भी वो पाकिस्तान टीम के कप्तान के बने हुए है| वही, अब इस वीडियो और फोटो के लीक होने से पाक टीम के कप्तान बाबर आजम की मुश्किलों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।