Azhuwa: कौशांबी (Kaushambi) सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा (Azhuwa) नवीन गल्ला मंडी समिति के सामने रविवार सुबह तकरीबन 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार पार्सल ट्राला D L 1M B 0232 चालक आगे जा रहे अज्ञात डी सी एम से भिड़ गया, जिससे पार्सल ट्राला चालक महावीर पुत्र कागो यादव निवासी भराजो थाना टांडी जिला हजारी बाग झारखंड गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर का एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। मौके पर तमाम राहगीरों व नगरवासियों की भीड़ लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य ने गंभीर घायल ड्राइवर को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया और हाइड्रा मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे करवाते हुए यातायात मार्ग सुचारू रूप से चालू कराया।
अझुवा: सड़क दुर्घटना में पार्सल ट्राला चालक हुआ गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने भेजा अस्पताल