आजमगढ़: मजदूरों को तय रेट पर नहीं मिला मूल्य तो कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

0
11

यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में मध्य प्रदेश से मजदूरों को काम के लिए बुलाए जाने के बाद उनको तय मूल्य नहीं मिलने पर उन्होंने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और बताया कि हमें तय मूल्य पर रुपए नहीं मिल रहे हैं जिससे हम लोग परेशान हैं।

एमपी से वृक्षारोपण अभियान के लिए बुलाये गई थे मजदूर 

आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में अलग-अलग क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान में काम कराने के बाद मध्य प्रदेश से आए मजदूरों को तय रेट से बहुत कम पेमेंट करने से परेशान पीड़ित मजदूरों ने मंगलवार को दिन में अपने औजारों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुहार लगाई। पीड़ित मजदूरों के अनुसार उनसे लालगंज के रवि यादव,अवध बिहारी, सतीश यादव समेत अन्य लोगों ने काम कराया। लेकिन जो पेमेंट था उससे बहुत कम पेमेंट किया गया। इसकी शिकायत लेकर पुलिस, प्रशासन व श्रम विभाग के यहां गए लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित महिला के अनुसार करीब 40 लोग यहां आजमगढ़ में काम करने आए थे। इसके अलावा कुछ छोटे बच्चे भी थे। लेकिन उनका नाम मात्र का पेमेंट किया जिससे भुखमरी की नौबत आ गई है। इसीलिए गुहार लगाने आए हैं। क्योंकि जब पुलिस से शिकायत करने गए तो दरोगा ने भी धमकी दी और भाग जाने को कहा। पीड़ितों ने अपने तय रेट के अनुसार पेमेंट करने की मांग की है।

मजदूरों को लेकर अधिकारी ने दी जानकारी

वही इस मामले में अधिकारी जी०डी०मिश्रा का कहना है कि हमको भी अभी जानकारी हुई है कि कुछ मजदूर महिलाएं वहां जिलाधिकारी महोदय गई थी प्रार्थना पत्र का जांच कराया गया इन लोगो काम कराया गया तो उसका पूरा भुगतान हो चुका है हमारे यहां भुगतान का दर लेबर रेट 230 रुपए प्रतिदिन का है ये लोग 471 रुपये प्रतिदिन मांग कर रहे हैं तो अब उनकी मांग कितनी सही है इसकी हम जांच करवा रहे हैं और भुगतान हमने जो पता कर है तो उनका किसी का भुगतान बकाया नहीं है यह लोग कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने के लिए इस तरह से ज्यादा पैसा लेने की नीयत से कर रहे हैं।