आजमगढ़: कंबाइन मशीन के तार से गेहूँ की फसल जलकर हुई राख

0
62

Azamgarh: आपको बताते चलें कि आजमगढ़ (Azamgarh) तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र के वनगाँव में गेहूं की फसल आज शाम को कटने वाली थी कि कंबाइन ने खेला बिगाड़ दिया। बगल के खेत में चल रही कंबाइन मशीन विद्युत का तार टकराया, जिसेसे शॉर्टसर्किट हो गया। जब तक कुछ समझ पाते तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इधर मौसम की मार झेल रहे थे कि मौसम साफ हुआ तो काटने का समय मिला अब बगल में चल रही कंबाइन ने किसान के मुंह का निवाला छीन लिया।

सोमनाथ यादव द्वारा बताया गया कि अगर लाइन गेहूं कटवाने वाले विद्युत विभाग से सीट डाउन ले लिए होते तो हमारी गेहूं की फसल पूरी तरह बच गई होती। उन्हीं के भतीजे अधिवक्ता राहुल यादव ने बताया कि यह बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। खेत के बीचो-बीच से जो तार जा रहा है, वह भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। मार्टिनगंज के विद्युत विभाग के कर्मचारी मनमाना हो गए हैं। कई बार एप्लीकेशन दे चुके है पर कोई सुनवाई नहीं करते हैं। पूरी तरह से निरंकुश हो गए है। काफी खामियां हुई है। इससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।