आजमगढ़: घूस लेते महिला कर्मचारी का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

0
86
Azamgarh

आजमगढ़: आजकल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में एक विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब इस वीडियो की गहनता से जाँच की गई तो काफी मशक्त के बाद यह पता चला कि आशा बहुओ से पारिश्रमिक कार्य के बदले सुविधा शुल्क लेकर उनके खाते में पेमेंट भेजा जाता है, जो आशा सुविधा शुल्क नहीं देती उसका पारिश्रमिक मानदेय काट कर भेजा जाता है। मामला यहाँ तक पहुंचा कि आशा बहुएं आशा संगीनियों ने और उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज को ज्ञापन भी सौपा। उसके बाद जानकारी के मुताबिक तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद द्वारा जांच भी की गई, जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गौरव मिश्रा शामिल रहे। उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मामला चौकाने वाला आजमगढ़ (Azamgarh) के मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां महिला कर्मचारी द्वारा सीसीटीवी फुटेज कैमरे के सामने निडर होकर, बिना डरे हुए रिश्वत ले रही है। जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है। वहीं पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव से जब पत्रकारों ने इस विषय पर बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दूरभाष द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी ऐसा मामला संज्ञान में नहीं आया। आते ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आशा, आशा संगीनियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार की गई है। उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुये है। वहीं सी एम ओ साहब ने इस बात से यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। अब देखना ये है कि मुख्य चिकित्साधिकारी कितनी कडी करवाई करते हैं।