आजमगढ़: फसल सूखने से बचाने के लिए उपजिलाधिकारी ने खुलवाया माइनर

धान की फसल सूखने से बचाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रयास उपजिलाधिकारी एसडीएम नंदिनी शाह द्वारा खुलवाया गया माइनर।

0
124
Azamgarh

Uttar Pradesh: आजमगढ़ (Azamgarh) बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर शारदा सहायक खंड 23 से पुल के पास सड़क के किनारे एक माइनर से कमालपुर वासियों द्वारा सिंचाई का कार्य करते थे। वही बगल में सड़क के किनारे कुछ लोगों ने अपना मकान बनाकर भाड़े पर दे दिया और माइनर को पूरी तरह से बाधित कर दिया। लोगो ने कहा कि यह सड़क की जमीन है। यहां इस माइनर से पानी नहीं जाएगा। माइनर सड़क में आता है। इसका हवाला देते हुए माइनर का पानी पूरी तरह से लगभग दो-तीन साल से बाधित था। ग्राम प्रधान कमलपुर विनोद बिंदु द्वारा काफी प्रयास किया गया। उसके बाद भी लोग माइनर न खोलने पर अमादा हो गए। यहां तक की विनोद बिन्द द्वारा थाने का चक्कर लगाया गया। उसके बाद भी मामले का हल नहीं निकला। परेशान किसान एसडीएम दरबार का दरवाजा खटखटाने लगे। मौके पर लेखपाल सहित कई लोग आते जाते रहे। मामला तूल पकड़ता जा रहा था कि आज दोपहर बाद मार्टिनगंज उप जिलाधिकारी नंदिनी शाह माइनर पर पहुंची। उन्होंने विपक्षियों से पूछा तो उन्होंने साफ तौर से कह दिया कि इस समय यहां सूखे का मौसम चल रहा है। फसल जल रही है। वास्तव में आपने जो मकान बनाएं, वह भी सड़क निर्माण में ही मकान है इसलिए तत्काल उन्होंने माइनर खुलवाया। माइनर खुलने से सैकड़ो किसानो को राहत की सांस मिली।