आजमगढ़: Azamgarh के जहानागंज थाना क्षेत्र के धनहुआ नहर पुलिया के पास आज बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बदमाश संतोष सिंह पुत्र स्व0 चन्द्र प्रकाश सिंह निवासी तिलहुवां थाना निजामाबाद उम्र करिब 45 वर्ष, मोटरसाइकिल पर सवार होकर धनहुवां पुलिया थाना जहानागंज की ओर जा रहे थे। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सिपाहियों के साथ धनहुआ पुलिया पर चेकिंग करने लगे। उसी समय एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के बहुत तेजी से आती हुई दिखायी दी। उस मोटर साइकल पर बदमाश थे।
जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश घायल
आजमगढ़ (Azamgarh) पुलिस को देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरींग शुरू करदी गयी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम से भी फायरिंग की गयी। जवाबी फायरिंग में उक्त बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। बदमाश की पहचान संतोष सिंह पुत्र चंद्र प्रकाश सिंह निवासी तिलहुआ के रूप में हुई।
बदमाश मोबाइल टावरों से बैट्री व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामिया व गैंग का लीडर है। बदमाश के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।