दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आजमगढ़ (Azamgarh) में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के लोग एकजुट होकर सड़कों पर निकले जहां उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया।
डीएम कार्यालय पर सपा और आम आदमी पार्टी
आजमगढ़ (Azamgarh) आम आदमी पार्टी व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और नरेंद्र मोदी हाय हाय, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, जब-जब मोदी डरता है पुलिस को आगे करता है। वही आरोप लगाया कि यह सुरक्षा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं जो लोग इनके खिलाफ आवाज उठाते हैं उनको यह गिरफ्तार कर लेते हैं।
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं, नरेंद्र मोदी जी को सबसे ज्यादा डर आम आदमी पार्टी से लगता है । आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी हार रहे हैं इसीलिए नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव घोषित होते हैं अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया ताकि अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार न कर पाए। लेकिन अरविंद केजरीवाल भारत के लोगों के दिलों में बसते हैं, हर गरीब के बेटे हैं । अरविंद केजरीवाल जी को कैद किया जा सकता है लेकिन उनकी सोच को कैद नहीं किया जा सकता है। ये गिरफ़्तारी भाजपा ने इलेकटोरल बाण्ड के अपने घोटाले को छुपाने व परदा डालने के लिये ही कराया है।