आजमगढ़: शांति सेवा ट्रस्ट ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

0
15

यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में शांति सेवा ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां आने वाले गरीब लोगों का मुफ्त में चेकअप किया गया और डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य संबंधित तकलीफ को देखते हुए उनको दवाइयां देने का काम किया।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में गरीबों को मुफ्त में मिली दवाइयां

आजमगढ़ (Azamgarh) जिले केफुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल में शांती सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र एवम दंत, मुख रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गरीब ,मजलूम एवम बेसहारा मरोजो का मुफ्त इलाज लगभग 500 मरीजों की मुफ्त जांच, परामर्श एवम दवा का वितरण विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया गया।इस अवसर पर डा0गोल्डेन यादव नेत्र सर्जन तथा मुख एवम दंत रोग चिकित्सक डा0अनुराग तिवारी थे। प्रकाश हास्पिटल के प्रबन्धंक कृष्ण कांत मिश्र नें कहा कि इस चिकित्सा शिविर का आयोजन शांती सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से किया जाता है इस चिकित्सा शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के गरीबों मजलूमों एवम बेसहारा लोगों को निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना है। निशुल्क शिविर हर वर्ष चलता रहेगा। इस अवसर पर प्रदुम्न मिश्र, डा0सतीस त्रिपाठी,डा0संदीप, डा0 शरद यादव, शशांक मिश्र, पवन यादव, अमित उपस्थित थे।