आजमगढ़: आशा बहू व आशा संगिनिओ के सब्र का बांध टूटा

0
109
Azamgarh

Azamgarh: लंबे समय से बकाए पारिश्रमिक पेमेंट करने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आनाकानी की जा रही है। आशाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर जबरदस्त आरोप लगाया गया है।

कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी आशा बहुओं का बकाया पेमेंट नहीं दिया गया। आश्वासन पर आश्वासन मिलता रहा। उसके बाद भी लंबित भुगतान नहीं किया गया। इस मामले में कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग आजमगढ़ (Azamgarh) की जबरदस्त लापरवाही सामने आई है। आशा बहुओं ने डीएम कार्यालय का घेराव कर बकाया 6 सूत्रीय मांग पर नारेबाजी भी की।

आजमगढ़ ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह सभी ब्लॉकों से आशा बहू और आशा संगिनी को लेकर कुंवर सिंह उद्यान पहुंची। वहाँ से उन सभी ने सीधे डीएम साहब कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने कहा कि डीएम साहब सामने आकर हम लोगों का बकाया भुगतान नहीं दिलाते हैं तो हम सब आमरण अनशन पर बैठने लिए मजबूर हो जाएंगे। सैकड़ों की संख्या में डीएम कार्यालय पर आशा बहू व आशा संगिनी डटी रही। वही अधिकारी कर्मचारी उन सभी को समझाने में जुटे रहे।