आजमगढ़: बदमाशो ने पिता-पुत्र को उतारा मौत के घाट

सुबह 7 बजे रसीद अपने पुत्र शोएब के साथ दूकान खोलकर साफ-सफाई कर रहा था, इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और गोलिया दागनी शुरू कर दी।

0
22
Azamgarh

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का सरदहा बाजार बुधवार की सुबह 7 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बाइक सवार आये बदमाशो ने कपड़ा व्यवसाई पिता और पुत्र की गोरी मारकर हत्या कर दी और इस घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये। डबर मर्डर की सूचना पर मौके पर पुलिस के आलाधिकारियो सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच और जांच पड़ताल में जुट गई।

बता दे कि महराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रसीद अहमद का सरदहा बाजार में कपड़े की दूकान है। बुधवार की सुबह 7 बजे रसीद अपने पुत्र शोएब के साथ दूकान खोलकर साफ-सफाई कर रहा था, इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और रसीद की गोली मारकर हत्या कर दी। रसीद का पुत्र अपनी जान बचाने के लिए दूकान से भागा तो बदमाशो ने दौड़ाकर उसे भी गोली मार दी। जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई।

गोलियों की तड़तड़ात सुन आस-पास के लोग इकट्ठा हुए लेकिन बदमाशो का सामना करने की साहस किसी ने नहीं जुटा पाया, दूसरी तरफ बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में मौके पर पुलिस के आलाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। जहाँ मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक हत्या के कारणो का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस इसे पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है।