यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने महिला के बेटे को गिरफ्तार किया जिसने अपनी मां की हत्या की थी। पकड़े गए आरोपी बेटे के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
लोहे की रोड से बेटे ने मां पर किया हमला
आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही मोड़ के पास मोहल्ला अमिलो में बेटा ने लोहे की राड से हमलाकर अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर आस-पास के लोग मौके पर पहुँच गये और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी। सुखिया देवी 60 वर्ष पत्नी उधव गोंड निवासी मोहल्ला अमिलो थाना मुबारकपुर आज अपने बड़े बेटे सुनील के साथ घर पर मौजूद थी। सुनील मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसको लोहे की शिकड़ में बांध कर रखा जाता था। आज उसकी शिकड़ किसी तरह खुल गयी। मानसिक रूप से विक्षिप्त सुनील ने लोहे की राड से अपनी मां सुखिया देवी को कई वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गयी और दम तोड़ दिया। मृतका का पति उधव किसी काम से बाहर गया था। दूसरा बेटा अमरजीत रोजी रोटी के ई-रिक्शा चलाने गया था। घर से कुछ ही दूरी पर छोटा बेटा दीपक बकरी चराने गया था। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। घटना के बाद पास-पड़ोस के लोग पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी थीं। बेटे की इस करतूत पर हर कोई हतप्रभ है। क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर चल रही है। इस तरह की घटना सुनकर क्षेत्र के कई मां-बाप सोचने पर मजबूर हो गए हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना लोगों का हृदय को झगजोर दिया है।