यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में दो गांव में अचानक से भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई तो मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गांव में आग लगने से लोगों में मछली चीख पुकार
आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के महराजगंज ब्लाक के दो गावों में आग लग गयी जिसमे कुल नौ मंडई जलकर रख हो गयी तथा मंडई में रखा गृहस्थी का सारा सामान स्वाहा हो गया |मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना रघुनाथपुर गांव में जहाँ सुबह खाना बनाते समय एक मंडई में आग लगी जिसने आस पास के अन्य दो मंडई को अपने चपेट में ले लिया और देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया | इस आगलगी में लगभग पचास हजार के ग्रहस्थी के सामान के नुकसान की आशंका जताई गयी है | दूसरी घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा के नेता नगरी नई बस्ती में बुधवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई | अग्निकांड में गरीबों की करीब 6 मंडइयां जल गईं | एक झटके में गरीब खुले आसमां के नीचे रहने को मजबूर हो गए।
आग लगने से ढाई लाख रुपए तक का हुआ नुकसान
अग्निकांड में करीब दो लाख पचास से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई गई है| ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, ग्रामीणों ने बाल्टी से आग बुझाने का काम किया और मौके पर फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया |तेज हवाओं के बीच मंडइयों से उठ रही ऊंची-ऊंची लपटों के सामने ग्रामीण छाती पीटने, रोने-बिलखने से ज्यादा कुछ नहीं कर सके। अग्निकांड में गरीबों की गृहस्थी भी जलकर राख हो गई | पीड़ितों ने बताया कि मंडई में ठेला साइकिल, सिलाई मशीन,आभूषण व पैसे सब जल कर नष्ट हो गया |ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और महाराजगंज थाने को भी सूचना दी, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई |दमकल विभाग के फायर मैन के अनुसार महाराजगंज के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के रिहायसी मंडीई में आग लग गई जिसको फायर सर्विस महाराजगंज द्वारा तत्काल सूचना मिलते ही समय से पहुंचकर आग को कंट्रोल कर लिया गया जिससे पूरा गांव जलने से बच गया।