आजमगढ़: भगवंत राय जूनियर हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं का किया उत्साहवर्धन

0
58

Azamgarh: स्वर्गीय भगवंत राय जूनियर हाई स्कूल जगदीशपुर में सोहौली प्रतिभा प्रोत्साहन का कार्यक्रम किया गया। ग्रामीण प्रतिभा सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य सौजन्य जय प्रकाश राय, डॉक्टर विश्व प्रकाश राय के सौजन्य से किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार मार्टिनगंज ने 2023 के परीक्षार्थी में परीक्षा पास की हैं।

उन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन रासी सहित सिलापट मेडल भी दिया गया। इस कार्य को बड़े लगन और उत्साह के साथ पूर्व अध्यापक राम अवध सिंह द्वारा कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को एक नई दिशा और मार्गदर्शन मिल रहा है, जिससे छात्राओं में लगन देखने को मिली। जिन छात्र-छात्रा के अभिभावक वहां आए थे, सब प्रसन्नचित होकर अपने बच्चों को प्रोत्साहन पाए देख भाव-विभोर हो गए। इस परीक्षा में 18 लोग उत्तीर्ण हुए थे, जिनको प्रथम पुरस्कार 7000, द्वितीय पुरस्कार 6000, तृतीय पुरस्कार 5000 का रहा। अन्य छात्राओं को 2000 को 1000 प्रोत्साहन राशि मिली। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन पाते मेडल प्रमाण पत्र पाकर उत्साह से खिलखिलाते हुए देखने को मिला। इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह, त्रिभुवन सिंह, विश्वनाथ राय, नवीन सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।