आजमगढ: विद्युत विभाग के हड़ताल से गांव में बिजली हुई ठप आम जनता परेशान

0
123

आजमगढ: आपको बताते चलें कि कल से विद्युत विभाग की हड़ताल जारी है। कल दिन से खबर लिखे जाने तक भी लाइन का कार्य पूरी तरह से बाधित है। आम जनता परेशान है। छात्रों को पढ़ने में और किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आजमगढ (Azamgarh) के मार्टिनगंज विद्युत सेवा केंद्र पहुंची तो वहां के प्राइवेट लाइनमैन मोबाइल स्विच ऑफ करके भाग गए और विद्युत विभाग के लोग हड़ताल पर चले गए। इससे जटिल समस्या हो गई है। जिला प्रशासन ने राजस्व टीम को जगह जगह उप केंद्रों पर लगाया है। आजमगढ़ में कहीं-कहीं लाइन तो चालू करा दी गई है लेकिन मार्टिनगंज क्षेत्र मे अभी तक लाइन चालू नहीं हो पाई है। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार तथा राजस्व विभाग की समस्त टीम को लगा दिया है।

आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्टिनगंज एसडीएम द्वारा बताया गया कि दोपहर के बाद लाइन चालू करा दी जाएगी। अब देखना यह है कि लाइन चालू हो पाती है कि आम जनता को और परेशानी झेलनी पड़ सकती है। लगभग सैकड़ों गाँव की बिजली गुल चल रही है।