Rampur News: दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी की नेता आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा मंगलवार को रिहा नहीं हो सकीं। हालांकि, उनकी रिहाई का परवाना जेल तक पहुंच गया था, लेकिन जेल प्रशासन का कहना है कि तकनीकी खामी की वजह से रिहाई नहीं हुई। अब बुधवार यानि आज रिहाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इससे पहले जेल के बाहर काफी संख्या में उनके समर्थक एकत्र हो गए थे, जिन्हें बाद में मायूस होना पड़ा। सपा नेता आजम खां को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 18 अक्तूबर 23 को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सात साल की सजा व पचास हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने इस मामले में सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम व उनकी पत्नी पत्नी तंजीम फातिमा को भी सात साल की सजा सुनाई थी।
कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया था। आजम खां इस वक्त सीतापुर, अब्दुल्ला हरदोई और तंजीम फातिमा रामपुर जेल में बंद हैं। 24 मई को इस मामले में हाईकोर्ट से तीनों को राहत मिल गई है। मंगलवार को उनकी रिहाई का परवाना जेल पहुंच गया। रिहाई का परवाना जेल पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस बल अलर्ट हो गया। साथ ही तंजीम फातिमा के समर्थक भी जेल के बाहर पहुंच गए।