आजम खान के स्कूल एवं पार्टी कार्यालय पर हुआ शिक्षा विभाग का कब्जा

0
24

Rampur: शासन द्वारा लीज समाप्ति के बाद दिए गए 7 दिन के नोटिस की समय सीमा पूरी होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान (Azam Khan) द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल एवं सपा कार्यालय को प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करवा लिया है और इस इमारत को आजम खान का कब्जा हटाकर इसे शासन की मंशा के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान (Azam Khan) द्वारा संचालित मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को सरकार द्वारा दी गई शिक्षा विभाग की कीमती इमारत को लीज की समाप्ति के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मय पुलिस दलबल के मौके पर पहुंच कर खाली करवा लिया है और इसे शासन की मंशा के मुताबिक शिक्षा विभाग को सौंप दिया है।

प्रशासन एवं पुलिस की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता एवं आजम खान (Azam Khan) के कई करीबी पार्टी कार्यालय में डेरा डाले रहे और प्रशासनिक अधिकारियों को सपा कार्यालय का लीज की जमीन मैं स्थित नहीं होने का हवाला देते रहे किंतु अधिकारियों पर उनकी दलीलों का कोई असर न पड़ा। अंत में सिपाहियों को कार्यालय से बाहर भेज दिया गया और फिर मुख्य द्वार पर ताला जलने के बाद इसे सील कर दिया गया। साथ ही इसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंप दी गई। सपा नेता आसिम राजा ने इस दौरान प्रशासनिक अफसरों पर मनमाने तरीके से कब्जा कराने के आरोप भी लगाए।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आज़म खान (Azam Khan) ने वर्ष 2006-07 में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के शासनकाल के दौरान स्वयं के कैबिनेट मंत्री रहते हुए अपने मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट (Maulana Mohammad Ali Johar Trust) के नाम पर 41181 वर्ग फुट कीमती जमीन एवं इमारत को शिक्षा विभाग से हस्तांतरित कराने के बाद 100 रुपये सालाना की लीज पर ले ली थी।

इस इमारत में उन्होंने वर्ष 2014 में जहां ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल स्थापित किया। वहीं इसके कुछ हिस्से में समाजवादी पार्टी का कार्यालय भी बना दिया। बीते 1 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में आजम खान को दी गई इमारत एवं जमीन की लिस्ट को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंप गई। 3 नवंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से नोटिस के माध्यम से इमारत को खाली करने का समय दिया गया। समय सीमा की समाप्ति के बाद यहां पर संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल एवं समाजवादी पार्टी कार्यालय को प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर खाली करवा लिया है और उसके बाद इसे शासन की मंशा के तहत शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया है।