आजम खान के परिवार ने किया मतदान

1
3

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) भले ही इस बार पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे रहे और सपा प्रत्याशियों के लिए रामपुर जिले में जनसभाएं कर वोट मांगते रहे लेकिन खुद अपना वोट वह नहीं डाल सके। साथ ही उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान भी इस बार वोट डालने के अधिकार से वंचित रहे। याद रहे कि आजम खान और अब्दुल्लाह आजम खान को न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके बाद वोटर लिस्ट से उनका नाम भी काट दिया गया था। जिसके चलते वह स्थानीय निकाय के चुनाव में वोट नहीं डाल सके।

आजम खान (Azam Khan) का परिवार एक राजनीतिक परिवार है। उनकी पत्नी डॉ तजीन फातमा पूर्व सांसद हैं। उनकी पत्नी और उनके बड़े बेटे अदीब आजम खान उनके परिवार से वोट डालने पहुंचे।

डॉ ताज़ीन फातमा ने कहा कि अल्लाह ताला मेरे वोट को कामयाब करें तो वहीं आजम खान (Azam Khan) के बड़े बेटे अदीब आजम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी फातिमा जमीन को जीतना चाहिए क्योंकि हमारे वालिद ने और हमारे घर ने राजनीति हमेशा अच्छे काम के लिए की है।

Comments are closed.