आजम खान ने जमानत तुड़वाने के लिए दिया कोर्ट में प्रार्थना पत्र

0
49

Rampur: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान (Azam Khan) भले ही कैदी के रूप में जेल के अंदर बंद हो लेकिन फिर भी वह चर्चा में है। कारण साफ है कि उन्होंने अपने 25 मुकदमों में जमानत तुड़वाने के लिए रामपुर की स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।

जनपद रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट के द्वारा बीते 18 अक्टूबर को सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान (Azam Khan) उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7-7 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद यह तीनों ही अलग-अलग जेल में बंद है। आजम खान (Azam Khan) पर 85 और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम पर लगभग 44 मुकदमे अदालतों में विचाराधीन है। जिसमें से उनको अब तक तीन मुकदमों में अदालत के द्वारा दोषी ठहराया जा चुका है, जबकि बाकी मामलों में वह जमानत पर चल रहे थे।

फिलहाल उनके और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की ओर से एमपी एमएलए कोर्ट में अपने 25 मुकदमों में जमानत तुड़वाने के लिए अर्जी लगाई है। आजम खान के द्वारा अदालत में दी गई अर्जी को लेकर जिला अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी की ओर से सभी पहलुओं पर कानून की अहम जानकारियां दी गई है।