समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान इन दिनों इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर हैं। यही कारण है कि रामपुर स्थित उनके आवास उनके रिजॉर्ट्स व जौहर यूनिवर्सिटी के अलावा उनके करीबी विधायक नसीर अहमद खान के घर और फार्म हाउस पर आईटी की कई टीमों के द्वारा एक साथ छापेमारी की गई।
वहीं पूर्व जिला सहकारी बैंक चेयरमैन सलीम कासिम को भी हिरासत में लिया गया है। आजम खान के आवास पर हुई छापेमारी के दौरान आईटी के अधिकारियों के द्वारा गोल्ड एक्सपर्ट कन्हैयालाल को भी बुलाया गया। कई घंटे कि इस कार्रवाई के दौरान गोल्ड एक्सपर्ट कन्हैयालाल ने मीडिया से मुखातिब होने के बाद सपा नेता आज़म खान की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए सनसनी फैला दी है। फिलहाल इस कार्रवाई पर आईटी अधिकारी मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं और अभी भी टीमों के द्वारा छानबीन की जा रही है।